बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों नंदिता दास की फिल्म ‘मंटो’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। आपको बता दें की इस साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 4 फिल्में रिलीज हो रही हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस साल आने वाली फिल्में ‘मुन्ना माइकल’, ‘मंटो’, ‘मॉम’ और ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ हैं।
इससे पहले ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रहें हैं कि पिछले दिनों उन्होंने अपना डीएनए टेस्ट करवाया था जिसके रिपोर्ट में पता चला कि वह कई धर्मों से मिलकर बने हैं। साथ ही यह भी बताया की वह 100% आर्टिस्ट हैं।
देखें वीडियो
Sixteen Point Six Six…https://t.co/MKS9gBY6R1
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) April 24, 2017
नवाजुद्दीन ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमे वह एक बोर्ड को लेकर खादें हैं और वह सारी बातें बोर्ड पर लिखे शब्दों के जरिए बता रहें हैं। पहले बोर्ड में उन्होंने अपना नाम बताया है और दूसरी में अपने डीएनए चेक कराने की बात लिखी है। तीसरे बोर्ड् पर उन्होंने लिखा है कि, ‘वह 16.66% हिन्दू, 16.66% मुस्लिम, 16.66% सिख, 16.66% क्रिस्चन, 16.66% बौद्ध धर्म को मानने वाले और 16.66% दुनिया के बाकी बचे धर्म से हैं लेकिन जब उन्होंने अपनी आत्मा को खोजा तो पाया कि वह 100% एक आर्टिस्ट हैं।’