- बरेली: उत्तर प्रदेश के जिले बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में सरकारी क्वार्टर में सहकर्मी मनोज सेनापति की पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए सेना में तैनात फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल आरोपी ने पत्नी के मोबाइल से अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट नहीं करने पर सेना के जवान ने हवलदार की पत्नी की गला रेतकर हत्या की थी।
पत्नी के सामने कहा कि फोटो और वीडियो डिलीट कराओ
सेना पुलिस और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी नीतीश पांडेय है। हत्यारा नीतीश यूबी एरिया में सिग्रन मैन है। इस मामले को लेकर एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि नीतीश दो महीने के लिए ड्यूटी पर बाहर गया था। इसी बीच नीतीश की पत्नी से मनोज सेनापति के अवैध संबंध हो गए। इतना ही नहीं मनोज ने उसकी पत्नी के अपने मोबाइल में अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। जिसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा। इस बारे में जब नीतीश को पता चला तो वो मनोज सेनापति के घर पहुंचा और उसकी पत्नी से कहा कि अपने पति को बुलाकर मोबाइल से सभी फोटो और वीडियो डिलीट करवाओ।
हत्या करने वाले हथियार को पुलिस ने किया बरामद
एसपी सिटी ने आगे बताया कि जब फोटो और वीडियो के डिलीट करने की बात हुई तो मनोज की पत्नी नीतीश के साथ मारपीट करने लगी। जिसके बाद नीतीश ने मनोज सेनापति की पत्नी सुदेशना सेनापति की खुखरी से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने आगे कहा कि 13 मार्च को दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। पुलिस ने हत्यारे नीतीश को गिरफ्तार कर हथियार भी बरामद कर लिया है।
करीबी को लेकर पुलिस ने किया था शक
राहुल भाटी का कहना यह भी है कि जिस जगह हत्या हुई वहां के कैमरों को इसलिए भी चेक किया गया क्योंकि वो सेना का इलाका है और कोई भी बाहरी व्यक्ति वहां नहीं जा सकता है। इसी वजह से पुलिस को पहले दिन से ही शक था कि हत्या किसी करीबी ने की होगी। इस मामले की तह तक जाने के लिए कैंट थाना इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने सीसीटीवी कैमरे से पता लगाया की हत्या वाले दिन नीतीश ही घर की ओर आता जाता दिख रहा था। उसके बाद पुलिस ने नीतीश को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।