इस्लामाबाद। रमजान आने से पहले आमतौर पर सरकार द्वारा लोगों को राहत पहुंचाने के इंतजाम किए जाते हैं। हालांकि तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान में उल्टी स्थिति दिख रही है। यहां की सरकार ने लोगों को राहत देने के बदले उनपर महंगाई बम गिरा दिया है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत 5 रुपए और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 13 रुपए बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने से महंगाई से बेहाल पाकिस्तान के गरीब लोगों की हालत और खराब हो जाएगी।
आर्थिक तंगी के बीच पाकिस्तान की करेंसी रुपए (पाकिस्तानी) की कीमत लगातार गिर रही है। पाकिस्तान अपनी जरूरत का अधिकतर पेट्रोलियम प्रोडक्ट आयात करता है। रुपए की कीमत गिरने से आयात बिल बढ़ता है, जिसके चलते सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने पड़ते हैं। एक साल में पाकिस्तानी रुपए की कीमत में बहुत अधिक गिरावट आई है। पिछले साल मार्च की तुलना में 10 मार्च 2023 तक पाकिस्तानी रुपए की कीमत 57 फीसदी से अधिक घट गई। एक डॉलर की कीमत 280.77 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गई है।
293 रुपए प्रति लीटर हो गई डीजल की कीमत
16 मार्च 2023 से पेट्रोल-डीजल के दाम में हुई वृद्धि लागू हो गई है। विश्लेषकों ने पहले भविष्यवाणी की थी कि रुपए की कीमत गिरने से पेट्रोल की कीमतों में 16 मार्च से 31 मार्च तक वृद्धि होगी। हाई स्पीड डीजल की कीमत में 13 रुपए प्रति लीटर वृद्धि हुई है। इससे अब पाकिस्तान में एक लीटर डीजल की कीमत 293 रुपए हो गई है। वहीं, पेट्रोल की कीमत 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है। इससे एक लीटर पेट्रोल की कीमत 272 रुपए हो गई है। लाइट डीजल की कीमत नहीं बढ़ाई गई है। केरोसिन तेल की कीमत में 2.56 रुपए प्रति लीटर वृद्धि हुई है। अब एक लीटर केरोसिन की कीमत 190.29 रुपए हो गई है।