Congress Protest in Parliament: संसद के दोनों सदनों को स्थगित किए जाने और राहुल गांधी को बोलने की इजाजत नहीं मिलने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने प्रदर्शन किया। सांसदों ने अडानी मुद्दे में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की जांच के लिए तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया।
पांचवें दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा सत्र
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बीते 5 दिनों से सदन का कामकाज बाधित है। शुक्रवार को संसद का पांचवां दिन भी हंगामा की भेंट चढ़ गया। बीजेपी लगातार राहुल गांधी के माफी की मांग कर रही थी जबकि कांग्रेस सांसदों ने अडानी मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी की मांग करते हुए इस पर बहस के लिए नोटिस दी थी। शुक्रवार को सदन में पहुंचने के साथ ही बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष भी अडानी मुद्दे को लेकर हमलावर था। उधर, राहुल गांधी भी संसद में अपनी बात रखने के लिए पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देख लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने 20 मार्च तक के लिए संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।