एटा: जनपद में एक दूल्हे का राज स्टेज पर ही खुलने के बाद जमकर हंगामा देखा गया। यहां 2 बच्चों के पिता ने झूठ बोलकर दूसरी शादी की तैयारी की थी। यहां स्टेज पर उसकी पहली पत्नी और उसके भाई स्टेज पर पहुंच गए। उन्होंने जमकर हंगामा काटा। इस बीच वह दूल्हे के साथ मारपीट भी की गई। दुल्हन पक्ष के लोगों ने आरोपी दूल्हे और उसके परिवार के लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर आरोपी दूल्हे को जेल भेज दिया। वहीं इस बीच मौका पाकर थाने से आरोपी दूल्हे के परिजन मौके से फरार हो गए।
दो बेटियों के जन्म के बाद बदल गया युवक का परिवार के प्रति व्यवहार
आपको बता दें कि एटा में दूसरी शादी के लिए आए कपिंजल यादव बुलंदशहर की पहली शादी कासगंज निवासी श्वेता यादव से 18 अप्रैल 2012 में हुई थी। विवाह के बाद कपिंजल को पहली पत्नी श्वेता से दो पुत्रियां भी हुईं। दो बेटियों के जन्म के बाद कपिंजल का उसके परिवार के प्रति व्यवहार बदल गया और इससे परेशान होकर श्वेता अपनी बेटियों के साथ वापस मायके आ गई।
फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार
पत्नी के बेटियों के साथ मायके जाने पर पति कपिंजल और उसके घरवालों ने दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर दी। धूमधाम से परिजन 15 मार्च को कपिंजल की दूसरी बारात लेकर दाखिनी रिसॉर्ट पहुंचे थे। देर शाम विवाह की सभी रस्मों को धूमधाम से संपन्न किया गया। हालांकि जयमाल के दौरान स्टेज पर पहली पत्नी श्वेता और उसके भाई ने शादी का विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। इसी के साथ कपिंजल के साथ मारपीट की और जालसाज दूल्हे का सारा खेल बिगाड़ दिया। इस मामले की जानकारी जब युवती के पिता (दूसरी दुल्हन के पिता) को हुई तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। फर्जीवाड़ा कर शादी रचाने आए कपिंजल से दुल्हन ने शादी के लिए इंकार कर दिया। इस बीच दुल्हन के पिता ने पुलिस को बुलाकर दूल्हे और उसके परिजनों को पुलिस के हवाले कर दिया।