स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर्स और एक्ट्रेसेस का नाम सालों से जुड़ता आया है। जिसमें से कई खिलाड़ियों ने बॉलीवुड की हसीनाओं से शादी भी की और इनके लव अफेयर भी खूब चर्चा में रहें। अब इस लिस्ट में भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम जुड़ गया है, जो अपनी लव लाइफ को लेकर खूब चर्चा में हैं। कभी उनका नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ता है, तो कभी सारा अली खान से और अब उनका नाम साउथ एक्ट्रेस और नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसे में रश्मिका का रिएक्शन क्या रहा आइए आपको दिखाते हैं…
क्रिकेटर का नाम सुन रश्मिका हुई शर्म से लाल
मुंबई में हाल ही में लैक्मे फैशन वीक हुआ। जिसमें एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी शामिल हुई। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैमरामैन यह कह रहा है रश्मिका जी आप सबके क्रश बन गए हो क्रिकेटर्स के भी। इस पर रश्मिका ब्लश करने लगी और धीरे से बोला हां… उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है फैंस ने उनके और शुभमन गिल के रिश्ते को लेकर कयास लगाना शुरू कर दिया है।
शुभमन गिल का रिएक्शन
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और रश्मिका मंदाना के अफेयर को लेकर जो खबरें सामने आ रही है। उस पर क्रिकेटर ने जवाब दिया और उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि रश्मिका मंदाना पर उनका क्रश है। दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड नाम से बने इंस्टाग्राम पेज पर शुभमन गिल और रश्मिका मंदाना की अगल-बगल बैठे तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद से दोनों के अफेयर की अफवाह शुरू हो गई थी। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन दोनों के बीच कुछ खिचड़ी पक रही है या यह सिर्फ अफवाह है।