प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के जिले कौशांबी के में युवक की मांग पूरी नहीं होने पर शादी करने से साफ मना कर दिया। उसके द्वारा की गई इस हरकत के बाद से लड़की पक्ष सदमे में है क्योंकि शादी की पूरी तैयारियां होने के बाद और बारात आने से चंद घंटे पहले इनकार करने पर यकीन नहीं कर पा रहे है। परिवार में खुशियों की जगह मायूसी छाई हुई है। वहीं पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।
शादी वाले ही दिन तिलक की भी थी व्यवस्था
जानकारी के अनुसार यह मामला कौशांबी के गौरा गांव के मजरा चंदनापुर का है। यहां का निवासी शिवलोचन मजदूर है और उसने अपनी बेटी वंदना की शादी के एक साल पहले धूमनगंज, प्रयागराज के रम्मन का पुरवा निवासी सालिगराम उर्फ सल्लू के बेटे पंकज से तय की थी। परिवार ने जब रिश्ता पक्का कर दिया तो वंदना और पंकज की फोन पर बातचीत होने लगी। दरअसल मंगलवार को बारात आनी और तिलक भी लड़की पक्ष के घर पर होना तय हुआ था।
बिना दहेज के साथ साधारण रूप में शादी हुई थी तय
मंगलवार की सुबह से ही पूरा परिवार शादी की तैयारियां करने में जुटा था और शाम से ही घर में रिश्तेदारों का भी आना शुरू हो गया था। इसी बीच अचानक शाम को सात बजे वंदना के मोबाइल पर दूल्हे पंकज ने फोन किया और पूछा कि दहेज में मिलने वाली बुलेट आई है कि नहीं। इस पर वंदना ने कहा कि रिश्ता तय होने से पहले बिना दहेज के साधारण रूप से शादी करने की बात हुई थी इसलिए बुलेट देने का कोई सवाल ही नहीं है।
दूल्हे ने लड़की को फोन पर ही किया शादी से मना
फोन पर ही दूल्हे पंकज ने फोन पर वंदना से कहा कि बिना बुलेट वह बारात लेकर नहीं आए। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि किसी और को चुनकर शादी कर लो। युवक द्वारा कही गई यह बात सुनकर लड़की समेत पूरा परिवार दंग रह गया। घर में शादी की सारी तैयारी धरी रह गई। पीड़ित पिता ने बताया कि अभी कोई शिकायत नहीं की गई है। खुशियों में झूम रहा परिवार में मातम सा छा गया है। इस मामले में कोई शिकायत नहीं हुई है।
बात नहीं बनने पर दी जाएगी पुलिस को तहरीर
दुल्हन के पिता का कहना है कि उसकी चार बेटियां हैं। एक बेटी की शादी वह दो वर्ष पहले कर चुका है और वंदना दूसरे नंबर की बेटी है। उसका होने वाला दामाद प्लाटिंग का काम करता है। उन्होंने बताया कि रिश्ता तय होने से पहले उसने बिना दहेज की साधारण शादी करने के लिए सहमति जाहिर की थी मगर शादी के दिन उसने बारात लाने से इंकार कर दिया। फिलहाल दूल्हे और उसके परिवार वालों से बात की जा रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि कोई बात नहीं बनने पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी जाएगी। इस मामले को लेकर सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने मना कर दिया है। उनका कहना है कि तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।