इस्लामाबाद। भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) को भारत आने और SCO (Shanghai Cooperation Organisation) की बैठक में हिस्सा लेने का न्योता दिया है। अप्रैल में नई दिल्ली में एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक होने वाली है। इस संगठन में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
भारत अभी एससीओ का अध्यक्ष है। इसके चलते भारत में एससीओ से जुड़ी कई बैठकें आयोजित की जा रहीं हैं। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने डिप्लोमेटिक सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को मंगलवार को आधिकारिक रूप से न्योता दिया।
भारत में एससीओ की बैठक में शामिल होने से कन्नी काटता रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान भारत में आयोजित हो रही एससीओ की बैठकों में शामिल होने से कन्नी काटता रहा है। भारत ने इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल को एससीओ के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बैठक में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन वह नहीं आए।
बिलावल भुट्टो को भी मिला है निमंत्रण
एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री को निमंत्रण दिया गया है। यह बैठक मई में गोवा में होने वाली है। पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि उसने अभी तक यह फैसला नहीं लिया है कि बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भारत जाएंगे या नहीं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फैसला उचित समय पर लिया जाएगा।
अगर एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री खुद आते हैं तो 2011 के बाद यह पहली हाईप्रोफाइल यात्रा होगी। 2011 में तक की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत का दौरा किया था। खार वर्तमान में विदेश मामलों की राज्य मंत्री हैं।