इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर में छिपे हुए हैं। बुधवार को उनके घर के बाहर जंग का माहौल बना। इमरान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए जुटे उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके चलते पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया और आंसू गैस के गोले दागे गए। इस दौरान इमरान गैस मास्क पहने नजर आए।
इस बीच इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट से गुड न्यूज मिली है। कोर्ट ने गुरुवार सुबह 10 बजे तक के लिए इमरान खान के घर के बाहर पुलिस कार्रवाई पर रोक लगा दी है। इस दौरान इमरान को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। उनके घर के बाहर से पुलिस बल को हटा लिया जाएगा।
फवाद चौधरी की याचिका पर कोर्ट ने दिया फैसला
लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस तारिक सलीम शेख ने पीटीआई नेता फवाद चौधरी द्वारा जमान पार्क (इमरान खान का घर) के बाहर “अत्याचार” को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए। इससे पहले कोर्ट ने पंजाब के आईजी, चीफ सेक्रेटरी और इस्लामाबाद पुलिस (ऑपरेशन्स) प्रमुख को दोपहर तीन बजे तक कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।
तोशखाना मामले में इमरान पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार
गौरतलब है कि इमरान खान तोशखाना मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इमरान जब प्रधानमंत्री थे तब उन्हें विदेश यात्रा के दौरान कई महंगे तोहफे मिले थे। अरब के देशों के शासकों ने उन्हें गिफ्ट के रूप में बेशकीमती घड़ियां, गहने और अन्य उपहार दिए थे। आरोप है कि इमरान गलत तरीके से तोहफे अपने घर ले गए और उन्हें बेचकर करोड़ों रुपए कमाए।
इस मामले में इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। पुलिस पिछले किई दिनों से इमरान खान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान घर में छिपे हुए हैं और अपने समर्थकों को पुलिस को रोकने के लिए लगा रखा है। मंगलवार से इमरान के घर के बाहर इस्लामाबाद पुलिस और पंजाब पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई थी। इसके साथ ही रैंजर्स के जवानों को भी तैनात किया गया था। बुधवार सुबह से दोपहर तक इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़पें हुईं।