Border-Gavaskar Trophy 2023. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। वहीं भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही है. रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। दो विकेट गिरने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं और 100 रनों के पार पहुंच चुकी है।
टीम इंडिया यह मुकाबला जीतती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने की उम्मीद बन जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज को बराबर करने का मौका है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो यह 4 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई है।
भारत के लिए कितना महत्वपूर्ण टेस्ट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को चौथा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा। तभी यह टीम डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेलेगी। भारत ने सीरीज में अभी तक कुल 2 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की तरफ से अभी तक बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं हो पाई है और यह समस्या चौथे टेस्ट में रहती है तो टीम के लिए परेशानी होगी। वहीं मिडिल ऑर्डर को भी अच्छी बैटिंग करनी होगी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सीरीज बराबर करने का मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहले दोनों मुकाबले हार सीरीज में पिछड़ गई थी लेकिन तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। अब कंगारू टीम के सामने सीरीज बराबरी करने का पूरा चांस है क्योंकि यह मैच भारत हार जाता है तो दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हो जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ हर हाल में लास्ट टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं।
यह है टीम इंडिया- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।
यह है ऑस्ट्रेलिया की टीम- ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, एम लाबुसाने, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकब, एलेक्स कैरी, मिचेश स्टार्क, टोड मर्फी, नाथन लायन, एम कुहेनमेन।