एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो भाबी जी घर पर है में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे अपने पति पीयूष पूरी से अलग हो गई है। बता दें कि कपल सालभर से अलग रह रहा है। शुभांगी ने पति से अलग होने की बात का खुलासा हाल ही में किया।
अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे ने शादी के 19 साल बाद पति पीयूष पूरी के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। हाल ही उन्होंने इस बात को कंफर्म किया कि वह पति से अलग हो गई है। इतना ही नहीं उन्होंने शादी टूटने का दर्द बयां किया।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शुभांगी अत्रे अपने पति पीयूष पूरी से करीब सालभर से अलग रह रही है। कपल की एक बेटी भी है, जिसकी उम्र करीब 18 साल है। अलग होने के बाद भी दोनों अपनी बेटी का ध्यान रख रहे है। बेटी अभी मां के साथ ही रह रही है।
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शुभांगी अत्रे ने पति से अलग होने की बात को कम्फर्म किया। उन्होंने कहा- हम सालभर से साथ नहीं रह रहे हैं। हम दोनों ने अपनी शादी को बचाने को बहुत कोशिश की, लेकिन चीजें सुधरने की जगह बिगड़ती चली गई।
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी मैरिड लाइफ में काफी दिक्कतें होने लगी थी, जिन्हें वह चाहकर भी ठीक नहीं कर पाई। उन्होंने बताया- हम दोनों को लगा कि हम अपने आपसी मतभेदों को खत्म नहीं कर पाएंगे।
शुभांगी अत्रे ने कहा- आपस में चल रही दिक्कतों और मनमुटाव को लेकर हमने एक-दूसरे को स्पेस देने का फैसला किया और अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस करने का मन बनाया।
उन्होंने कहा- मेरी फैमिली मेरी फर्स्ट प्रायोरिटी थी और हम सभी चाहते हैं कि हमारा परिवार हमारे आस-पास हो, लेकिन कुछ चीजें ऐसी होने लगी जिनकी मरम्मत होना मुश्किल हो गया था। इतने सालों का जब रिश्ता टूटता है तो मेंटली बहुत कुछ झेलना पड़ता है।