टेक डेस्क : Twitter के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन (Instagram Down) होने की खबर मिल रही है। आज सुबह-सुबह इंस्टाग्राम के यूजर्स को तब समस्या हुई जब वे अपने अकाउंट को लॉग-इन ही नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद दुनियाभर से यूजर्स की शिकायतें आने लगीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट्स की क्रैश या डाउन को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउन डिटेक्टर की तरफ से जानकारी दी गई कि गुरुवार सुबह यूजर्स को इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत आई। 27 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम में इस समस्या को लेकर रिपोर्ट की। आखिर किस वजह से इंस्टाग्राम डाउन हुआ और बार-बार यूजर्स को परेशानी में डालने वाला यह सर्वर डाउन होता है क्या, आइए जानते हैं..
Instagram Login में प्रॉब्लम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब यूजर्स को लॉग-इन में परेशानी हुई। एक के बाद एक यूजर्स ने इसकी शिकायत की। 50 फीसदी यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन और 20 प्रतिशत ने लॉगिन में समस्या की शिकायत की। इसके बाद लगातार मीम्स शेयर होने लगे और कुछ लोग दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इसकी कंफर्मेशन ली। डाउन डिटेक्टर की तरफ से जानकारी दी गई है कि भारत में भी एक हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत की है। हालांकि इंस्टाग्राम की तरफ से इसकी जानकारी नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले नवंबर और सितंबर में भी इंस्टाग्राम डाउन हुआ था, तब Instagram Comms की तरफ से इसकी जानकारी दी गई थी और प्रॉब्लम सॉल्व होने के बाद ट्विटर के जरिए इसे कंपनी ने बताया था।
सर्वर क्या होता है
सर्वर एक तरह का कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है, जिसकी मदद से किसी भी डिवाइस को डेटा सर्विस, रिसोर्स, प्रोग्राम या फंक्शनैलिटी से कनेक्ट किया जाता है। इसे नेटवर्क क्लाइंट सर्वर मॉडल कहते हैं।
सर्वर डाउन क्या होता है
जब कभी भी सर्वर खुद से कनेक्ट डिवाइसों को सर्विस देना बंद कर देता है या सर्वर काम ही नहीं करता है तब इस समस्या को सर्वर डाउन (Server Down) होना कहते हैं। दूसरे शब्दों में इसे सर्वर क्रैश (Server Crash) भी कहते हैं। इसी वजह से बार-बार Twitter, Whatsapp, Facebook और Instagram को चलाने में समस्या आती है।