नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Prabhat Koli, 23 Youngest To Complete Oceans Seven Challenge।देश के सबसे सफल खुले पानी में लंबी दूरी के तैराक प्रभात कोली (23) Oceans Seven challenge को पूरा कर इतिहास रच दिया है। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के स्विमर बन गए हैं। उन्होंने खराब मौसम के बीच बुधवार को न्यूजीलैंड में कुक स्ट्रेट को तैरकर 8 घंटे 41 मिनट में 28 किलोमीटर तक तैरकार पार किया।
Prabhat Koli ने महज 23 साल की उम्र में रचा इतिहास
ओशन्स सेवन को एक निर्णायक ओपन-वाटर-स्विमिंग चैलेंज के रूप में जाना जाता है। केवल मुट्ठी भर तैराकों ने Oceans Seven challenge को पूरा किया है। वह इस चुनौती को पूरा करने वाले सबसे युवा स्विमर के रूप में कोली के कारनामों को वर्ल्ड ओपन वाटर स्विमिंग असोसिएशन और मैराथन स्विमर्स फेडरेशन की ओर से मान्यता है।
- बता दें कि इस शानदार जीत के बाद युवा स्पिनर प्रभात कोली ने कहा कि 15 साल से अधिक के मेरे तैराकी करियर का यह सबसे शानदार पल था। यह मेरा सपना रहा है। दुनियाभर के पेशेवर तैराकों के बीच इस रिकॉर्ड को बनाकर मैं खुश हूं। इसे शब्दों में नहीं बयां कर सकता।