मथुरा: होली की धूम इन दिनों जमकर तीर्थनगरी मथुरा में देखने को मिल रही है। यहां वृंदावन में स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई। भीड़ के बीच ही वहां बच्चों समेत 5 लोगों की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें मंदिर में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया। आपको बता दें कि होली को लेकर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर काफी इंतजाम किए गए हैं लेकिन वह सभी नाकाफी साबित हो रहे हैं। भीड़ के बीच पुलिस भी बेबस नजर आ रही है।
भीड़ में फंसकर श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबियत
बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के दौरान जिन लोगों की भीड़ के चलते तबियत बिगड़ी उनमें फिरोजाबाद निवासी गीता, कोलकाता निवासी दीपशिखा, ग्वालियर निवासी गायत्री गोस्वामी, दिल्ली निवासी दीपा और मध्य प्रदेश निवासी राघव का नाम शामिल है। भीड़ में फंसने और तबियत बिगड़ने के बाद इन लोगों को परिजनों के द्वारा ही बाहर निकाला गया और मेडिकल कैंप पहुंचाया गया। वहीं इस दौरान गलियों भी खचाखच भरी हुई नजर आईं। बच्चे, वृद्धजन और महिलाओं को मंदिर तक पहुंचने में ही काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। मंदिर के पट खुलने से पहले ही यहां भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। विद्यापीठ चौराहा औ जुगलघाट पर लगाए गए बैरिकेड भी गिरते-गिरते बचे।
स्वर्ण-रजत पिचकारियों से डाला गया रंग
आपको बता दें कि बांके बिहारी मंदिर की गलियों में अतिक्रमण भी एक बड़ा कारण है। गलियों में लगे ठेले खोमचे आदि के चलते ही लोगों को पर्याप्त रास्ता ही नहीं मिल पाता है। हालांकि इन तमाम चीजों के बीच वृंदावन के मंदिरों, कुंज गलियों और आश्रमों में होली का उल्लास लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। श्रद्धालुओं पर जमकर रंग-गुलाल, टेसू के फूलों के रंग की बौछार हो रही है। बांके बिहारी मंदिर में रविवार को भी होली का उत्सव मनाया गया और भक्तों पर रंगों की बारिश भी की गई। सेवायतों के द्वारा स्वर्ण और रजत पिचाकारियों से भक्तों पर रंग डाला गया।