नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने शनिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सिसोदिया को दो दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा है। पहले उन्हें पांच दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था।
सिसोदिया ने कोर्ट में जमानत की अर्जी लगाई थी। दो दिन बात फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। सिसोदिया को जमानत नहीं मिली है। उनकी ओर से पेश हुए वकील ने सिसोदिया की पत्नी की बीमारी का हवाला देते हुए जमानत की मांग की। ED भी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में सिसोदिया को अपनी हिरासत में लेने की तैयारी में है।
सिसोदिया ने कहा-सीबीआई कर रही प्रताड़ित
सुनवाई के दौरान मनीष सिसोदिया ने कोर्ट से कहा कि सीबीआई के अधिकारी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उनसे एक ही सवाल बार-बार पूछा जा रहा है। उन्होंने सवाल का जवाब दे दिया है। इसके बाद भी उसी सवाल को दोहराया जा रहा है। इसपर कोर्ट ने सीबीआई से कहा कि सिसोदिया को प्रताड़ित नहीं किया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने हर 24 घंटे में सिसोदिया के स्वास्थ्य की जांच कराने का आदेश दिया है। पहले कोर्ट ने हर 48 घंटे में सिसोदिया के स्वास्थ्य की जांच का आदेश दिया था।
सीबीआई ने की तीन दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग
सीबीआई ने कोर्ट में कहा है कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कुछ दस्तावेज जिनका जिक्र अन्य आरोपियों ने अपने बयान में किया, वे गायब हैं। उन्हें बरामद करने के लिए मनीष सिसोदिया से पूछताछ की जरूरत है। सीबीआई ने सिसोदिया को तीन दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग की है।
सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं सिसोदिया
सीबीआई ने कहा है कि सिसोदिया सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। कोर्ट ने सीबीआई से पूछा कि सहयोग ना करना रिमांड का आधार कैसे है? सीबीआई ने कहा है कि आरोपियों का आमना-सामना होना बाकी है। इसपर कोर्ट ने कहा कि आप किससे आमना-सामना कराना चाहते हैं। सिसोदिया के वकील ने कहा कि सीबीआई अपने पसंद के जवाब सुनना चाहती है। असहयोग रिमांड का आधार नहीं है।
दूसरी ओर सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अपने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। आप के कार्यकर्ता बीजेपी ऑफिस की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी राहत
सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। उन्हें 27 फरवरी को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था। सिसोदिया की ओर से कोर्ट में जमानत की अर्जी दी गई है। आज दोपहर दो बजे उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीबीआई उनको और रिमांड पर देने की मांग कर सकती है। इससे पहले सिसोदिया अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी थी और कहा था कि पहले हाईकोर्ट जाएं। सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने पर सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।