ट्रेंडिंग डेस्क. कर्नाटक में 12वीं की परीक्षाओं में हिजाब पर बैन होगा। यहां के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने छात्राओं की अपील को खारिज कर दिया है। कुछ छात्राओं ने शिक्षा मंत्री से मांग की थी कि राज्य में 9 मार्च से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षा में उन्हें हिजाब पहनकर बैठने दिया जाए क्योंकि फिलहाल प्रिंसिपल से लेकर छात्राओं तक को स्कूल में हिजाब पहनने से मना किया गया है।
हिजाब की अनुमति देने का सवाल ही नहीं उठता
राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा, ‘जबतक हिजाब विवाद सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तब तक इसे पहनकर स्कूल में आने देने की अनुमति का सवाल ही नहीं उठता। इसी वजह से हम इस बात को गंभीरता से नहीं लेते कौन सी छात्रा परीक्षा में फेल हो रही है।’
ग्रामीण इलाकों से आए पत्र
शिक्षा विभाग के सूत्रों के मुताबिक चिक्काबल्लापुर और बेंगलुरु के अन्य ग्रामीण इलाकों की छात्राओं ने अपने-अपने स्कूल की प्रिंसिपल को हिजाब की अनुमति के लिए पत्र लिखा था। ऐसे दो पत्र मिलने के बाद स्कूलों की ओर से भी छात्राओं को कहा गया कि वे स्कूल व परीक्षा के नियमों का पालन करें।