करियर डेस्क : भारतीय वायुसेना में सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस आया है। एयरफोर्स की तरफ से अग्निवीर वायु की नई भर्ती (Airforce Agniveer Recruitment 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती के लिए महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स…
कब से कर सकेंगे अप्लाई
वायुसेना की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, वायु सेना अग्निवीर भर्ती भर्ती की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 मार्च, 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवार 31 मार्च, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
कौन कर सकता है अप्लाई, कब से होंगे एग्जाम
एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा की शुरुआत 20 मई, 2023 से होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश के साथ 12वीं पास की है और कम के कम 50 प्रतिशत रिजल्ट है। ऐसे उम्मीदवार जिनके पास तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं। अन्य विषयों के लिए किसी भी विषय से 50 प्रतिशत अंक पाने वाले 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
वायुसेना अग्निवीर भर्ती की उम्र कितनी है
एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 21 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार की जन्मतिथि 26 दिसंबर, 2002 से 26 जून, 2006 तक होनी चाहिए। भर्ती के लिए जो शारीरिक योग्यता निर्धारित की गई है, उसके मुताबिक पुरुष उम्मीदवारों की हाइट कम से कम 152.5 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।