प्रयागराज: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अरबाज के परिजन दहशत में है। अरबाज के एनकाउंटर के बाद वह घर से बाहर भी नहीं निकल रहे। वहीं अरबाज के तीन भाई अभी भी लापता हैं। परिजनों की ओर से बताया गया कि अरबाज का रिश्ता भी तय था। दो माह बाद ही उसकी शादी होनी थी, हालांकि शादी से पहले बेटे के एनकाउंटर से उसके मां-बाप और बहने सदमे में हैं।
एनकाउंटर के बाद से सदमे में परिवार
मंगलवार की देर रात अरबाज का शव गांव पहुंचा। अरबाज के चाचा अशफाक ने मीडिया को जानकारी दी कि जवान बेटे का एनकाउंटर होने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। परिजन काफी ज्यादा डरे और सहमे हैं। परिजनों ने बताया कि अरबाज की शादी बांदा जिले के मढ़हा गांव की एक युवती के साथ ही तय कर दी गई थी। एनकाउंटर से पहले वह दोस्त मुजीब के बुलाने पर मढ़हा गांव गया हुआ था। हालांकि इसी बीच पुलिस ने पकड़कर उसका एनकाउंटर कर दिया। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने अरबाज का एनकाउंटर किया था।
उमेश पाल हत्याकांड में घायल एक अन्य सिपाही की भी हुई मौत
प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात सिपाही की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में घायल एक अन्य सिपाही की मौत लखनऊ पीजीआई में इलाज के दौरान हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। पुलिस लगातार आरोपियों के घरवालों से भी पूछताछ में लगी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस की ओर से घटना के एक आरोपी अरबाज का एनकाउंटर भी बीते दिनों किया गया था। अरबाज के एनकाउंटर के बाद उसके परिजनों खौफ का माहौल है। वह घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं। इस मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पुलिस अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और असद की गिरफ्तारी को लेकर कई लोगों को हिरासत में लेकर पड़ताल में जुटी है।