स्पोर्ट्स डेस्क. फीफा वर्ल्डकप 2022 में अर्जेंटीना को 37 साल बाद दोबारा चैंपियन बनाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले लियोन मेसी एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने विश्वविजेता टीम और उस दौरान शामिल सपोर्टिंग स्टाफ के लोगों के लिए गोल्डन आईफोन ऑर्डर किए हैं। बता दें, अर्जेंटीना ने कतर में हुए फीफा फाइनल में फ्रांस को हराकर खिताब अपने नाम किया था।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत करीबन 1.73 करोड़ रुपए है। इसमें खिलाड़ियों के नाम , नंबर औऱ अर्जेंटीना का लोगो बना होगा। वह यह गिफ्ट अपने परिसियन अपार्टमेंट पर देंगे।
कुछ स्पेशल देना चाहते थे मेसी
दरअसल, मेसी विश्वविजेता टीम को कुछ खास तोहफा देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने गोल्डन आईफोन देना का फैसला किया है।