एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी को लेकर खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद सभी काफी शॉक्ड हैं। दरअसल, देबिना ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे इंफ्लुएंजा बी वायरस का शिकार हो गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बीमारी की वजह से उन्हें दोनों बेटियों यानी लियाना और दिविशा से भी दूर रहना पड़ रहा है। देबिना ने इंस्टा स्टोरी पर रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं इंफ्लुएंजा बी वायरस का शिकार हो गई हूं। मैं इस वक्त अपनी बेटियों से भी दूर हूं। मदरहुड कैसा भी हो पर नहीं आसान है। मेरे लक्षण थे जुकाम और बुखार। देबिना बनर्जी की बीमारी को लेकर उनकी मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि देबिना बीते कई दिनों से बहुत सारी चीजों से दूर है और परहेज कर रही थीं।
टेस्ट कराने पर देबिना बनर्जी को पता चला वायरस के बारे में
सामने आ रही खबरों की मानें तो देबिना बनर्जी की मैनेजर ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से सर्दी और बुखार था और वे लगातार परहेज कर रही थी। हालांकि, जब उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उन्होंने अपना टेस्ट करवाया। टेस्ट से पता चला कि वे इंफ्लुएंजा बी वायरस की चपेट में आ गई हैं। मैनेजर ने बताया कि अब उनकी सेहत में थोड़ा बहुत सुधार नजर आ रहा है। साथ ही वे सभी सावधानियां बरत रही है। उन्होंने बताया कि देबिना इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि ये वायरस उनकी बेटियों को इफैक्ट न करें, इसलिए वे वे दोनों से दूरी बनाए हुए हैं। हालांकि, एक मां के लिए ये आसान नहीं है। बेटियां उनके बिना रह नहीं पा रही है और उनके पति गुरमीत चौधरी बेटियों का खास ख्याल रख रहे हैं।
7 महीने में दूसरी बार मां बनी ती देबिना बनर्जी
आपको बता दें कि देबिना बनर्जी पहली बेटी लियाना को जन्म देने की कुछ महीने बाद दोबारा प्रेग्नेंट हो गई थी। उन्होंने पहली बेटी के जन्म के सात महीने बाद ही दूसरी बेटी को जन्म दिया था। बता दें कि पहली बेटी का जन्म 3 अप्रैल 2022 को हुआ था। डिलीवरी के करीब 3 महीने बाद कपल ने बेटी के साथ दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी। बता दें कि देबिना और गुरमीत ने लव मैरिज की थी और कपल शादी के करीब 10-12 साल बाद पेरेंट्स बना है।