लखनऊ: अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान समेत 3 के खिलाफ धोखाधड़ी के केस में दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने गौरी के अलावा तुलसियानी ग्रुप के मुख्य प्रबंध निदेशक अनिल कुमार तुलसियानी और निदेशक महेश तुलसियानी के खिलाफ यह केस दर्ज करवाया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने किरीट जसवंत शाह से 85.46 लाख रुपए हड़पे थे। पीड़ित पक्ष के अनुसार 2015 में गौरी खान मेसर्स तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप की ब्रांड एंबेसडर थी।
खाते में भेजी गई थी फ्लैट की रकम
बताया गया गौरी कंपनी का प्रचार कर रही थी। गौरी के द्वारा ही कंपनी की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट बनवाए जाने की जानकारी लोगों को दी गई थी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने गौरी की बातों पर भरोसा करके साल 2015 में कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक और निदेशक से लखनऊ जाकर मुलाकात की। आरोप लगाया गया कि दोनों ने 86 लाख रुपए में फ्लैट देने का आश्वासन दिया था। इसके साथ ही एक साल बाद फ्लैट पर कब्जा दिलाने की बात भी कही गई थी। इसी के झांसे में आकर पीड़ित पक्ष ने 85.46 लाख रुपए आरोपितों के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए। आरोपितों की ओर से कहा गया था कि यदि छह माह में कब्जा नहीं दिलाया जाता है तो रकम ब्याज सहित वापस होगी। हालांकि रकम लेने के बाद न ही कब्जा दिलाया गया न ही पैसे वापस किए गए।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
आरोपियों ने पीड़ित पक्ष की ओर से बुक करवाए गए फ्लैट का एग्रीमेंट भी किसी दूसरे के नाम पर कर दिया। इसके बाद पैसे मांगने पर आरोपित टालमटोल करने लगे। इसी से परेशान होकर एफआइआर दर्ज करवाई गई और कार्रवाई की मांग की गई। वहीं इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर पड़ताल में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।