नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सीबीआई ने शराब नीति मामले में रविवार को गिरफ्तार किया था। वह अभी सीबीआई की हिरासत में हैं। सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई द्वारा की गई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। इस मामले में थोड़ी देर में सुनवाई होगी।
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था। सीबीआई ने सिसोदिया को IPC (Indian Penal Code) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश रचना), 477 ए (धोखाधड़ी) और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत गिरफ्तार किया है।
सिसोदिया ने नहीं दिए थे संतोषजनक जवाब
सीबीआई ने सिसोदिया को दिल्ली के लिए नई आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के सिलसिले में रविवार को तलब किया था। सिसोदिया से सीबीआई के अधिकारियों ने आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के अधिकारियों के अनुसार सिसोदिया सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया के खिलाफ राजनीतिक रूप से बदले की कार्रवाई हो रही है।