Shardul Thakur Marriege. टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर 27 फरवरी को मिताली पारूलकर से शादी की। इस मौके पर कप्तान रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका के साथ पहुंचे। साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने शादी में जमकर डांस भी किया।
महाराष्ट्र के कर्जत में हुई शादी
भारतीय टीम के खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। सोमवार (27 फरवरी) को उन्होंने महाराष्ट्र के कर्जत में शादी की। इस मौके पर कप्तान रोहित शर्मा अपनी वाइफ रितिका के साथ पहुंचे। साथ ही श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने शादी में शिरकत की
श्रेयस अय्यर ने जमकर किया डांस
टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने इस मौके पर जमकर डांस किया। रोहित सहित मुंबई टीम के साथी खिलाड़ियों ने संगीत सेरेमनी में हिस्सा लिया। इस दौरान श्रेयस ने गाने गाए और कपल ने डांस भी किया।
जब शार्दूल ठाकुर ने किया डांस
शार्दूल ठाकुर की मेंहदी सेरेमनी 25 फरवरी और संगीत सेरेमनी 26 फरवरी को संपन्न हुई। संगीत सेरेमनी में शार्दूल ने सैराट फिल्म के गाने झिंगाट पर जमकर डांस किया। इस दौरान श्रेयर अय्यर ने भी ठुमके लगाए।
मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी
शार्दूल ठाकुर और मिताली पारूलकर ने मराठी रीति-रिवाज के साथ शादी की। दोनों मराठी ट्रेडिशनल लुक में नजर आए। शार्दूल के परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्तों ने जमकर डांस भी किया। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
गोवा में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो शार्दूल और मिताली गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग भी करेंगे। मुंबई में रिसेप्शन रखा जाएगा। शादी समारोह में करीब 250-300 लोग शामिल हुए। डेस्टिनेशन वेडिंग और रिसेप्शन में ज्यादा लोग शामिल होंगे।
कौन है मिताली पारूलकर
मिताली पारूलकर इंटरप्रेन्योर हैं और ठाणे में ऑल द बेक्स नाम स्टार्टअप चलाती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 5 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हालांकि वे लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं। यही वजह है कि उनका इंस्टा अकाउंट प्राइवेट है।
2021 में हुई शार्दूल-मिताली की एंगेजमेंट
शार्दूल ठाकुर और मिताली पारूलकर ने 29 नवंबर 2021 को प्राइवेट सेरेमनी में एंगेजमेंट की थी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के रिक्रिएशन सेंटर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ था। उस दौरान रोहित शर्मा सहित शार्दूल के क्लोज फ्रेंड्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
1 साल तक बिजी रहे शार्दूल ठाकुर
शार्दूल ठाकुर एंगेजमेंट के करीब 1 साल बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिछले साल ऑलराउंडर का शेड्यूल बहुत बिजी रहा था जिसकी वजह से शादी की डेट अब जाकर तय हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और आईपीएल में वे फिर से बिजी होने वाले हैं।