एक दौर था जब अमीर लोगों में केवल पुरुषों को गिना जाता था पर अब समय बदल गया है, अब इस मामले में महिलाएं पुरुषों को जबर्दस्त टक्कर दे रही हैं। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा, इस मौके पर जानें दुनिया की 5 सबसे रईस महिलाओं के बारे में
फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की सबसे रईस औरतों में टॉप पर फ्रांस की फ्रेंकोइस बेटनकोर्ट मेयर्स (Françoise Bettencourt Meyers ) हैं। लेखक, समाजसेवी व करोड़पति उत्तराधिकारी मेयर्स की नेटवर्थ 2023 में 80 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी हैं। वे फ्रेंच कंपनी ‘लॉरियल’ में अपनी मां के बाद उत्तराधिकारी हैं और बखूबी अरबों-खरबों के इस बिजनेस को संभाल रही हैं।
एलिस वॉटसन दुनिया की सबसे रईस महिलाओं में दूसरे नंबर पर आती हैं। अमेरिका की वॉटसन वॉलमार्ट के फाउंडर सैम वाल्टन की बेटी हैं और उन्होंने अपनी मां की तरह इस बिजनेस को काफी तेजी से आगे बढ़ाया। उनकी नेटवर्थ लगभग 62 मिलियन डॉलर है।
जूलिया कोच फॉर्ब्स की सबसे रईस महिलाओं की सूची में तीसरे नंबर पर आती हैं। उनकी नेटवर्थ लगभग 60 मिलियन डॉलर है। जूलिया को अपने पति व अमेरिका के बड़े उद्योगपति डेविड कोच के निधन के बाद कंपनी की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली थी। 2019 में जूलिया के पति का निधन हो गया था। जूलिया ने इसके बाद से ही कंपनी को बखूब संभाला है।
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अमेरिका की ही जैकलीन मार्स का नाम आता है। जैकलीन की नेटवर्थ 38 बिलियन डॉलर है और उनका मुख्य व्यवसाय कैंडी और पैट फूड है। जैकलीन की कंपनी विश्व की सबसे बड़ी कैंडी कंपनी मानी जाती है।
फॉर्ब्स की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती हैं मिरियम एडेलसन। मिरियम की नेटवर्थ लगभग 35 मिलियन डॉलर्स है। मिरियम ने कसीनो कंपनी लास वेगस सैंडस से इतनी दौलत कमाई। हालांकि, इस कंपनी को उनके पति ने स्थापित किया था। वहीं उनके निधन के बाद मिरियम ने इसे आगे बढ़ाया।