नई दिल्ली. कश्मीरी पंडित की आतंकियों द्वारा 26 फरवरी को की गई हत्या के बाद आज सुरक्षाबलों ने देर रात एक एनकाउंटर को अंजाम देते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। शुरुआत में अभी इतनी ही जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।
देर रात दिया घटना को अंजाम
यह घटना सोमवार देर रात की है। पुलिस की मानें तो पुलवामा जिले के पदगामपोरा अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद उनकी सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। इसके बाद मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर एनकाउंटर ऑपरेशन को अंजाम दिया। इसमें एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। एनकाउंटर अभी भी जारी है। मारे गए आतंकी का शव बरामद नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है यह कार्रवाई कश्मीरी पंडित संजय शर्मा पर हुए 26 फरवरी को आतंकी हमले के जवाब में की गई है। गोली लगने के बाद संजय को अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन फिर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।