बॉलीवुड एक्टर किंग खान यानी शाहरुख़ खान ने भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल में अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। किंग खान भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को खरीदने के लिए अपने पैजामे तक को बेचने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें की शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ धोनी ने शानदार पारी खेलकर पुणे को 6 विकेट से जिता दिया था। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने भी धोनी की जमकर तारीफ की थी।
दरअसल शाहरुख आईपीएल में अपनी टीम के लिए धोनी को खरीदने के लिए अपने कपड़े बेचने के लिए तैयार हैं। शाहरुख खान ने कहा, ”यार मैं तो उसको अपना पजामा बेच कर भी खरीद लूं, वो ऑक्शन में आए तो”
आपको बता दें कि आईपीएल के अगले सीजन में दस साल के कॉन्ट्रैक्ट के बाद एक बार फिर से सभी खिलाड़ियों की दोबारा से नीलामी होनी है। अगले साल आईपीएल नीलामी में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी सबसे बड़े चेहरे के रूप में मौजूद होंगे