हरियाणा के भिवानी हत्याकांड को लेकर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सीधे तौर पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बरेली में शुक्रवार को अपने आवास पर प्रेसवार्ता में कहा कि हत्यारों की हिमायत में जब सभाएं की जाने लगे, तब माहौल बिगाड़ने का पूरा अंदेशा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सरकार की सरपरस्ती में हो रहा है। सरकार को चाहिए कि ऐसे मामलों में जरा सी भी लापरवाही न करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मौलाना ने कहा कि प्रधानमंत्री को धृतराष्ट्र की भूमिका से निकलकर दुर्योधनों और दुशासनों पर लगाम कसनी चाहिए। गली-गली दुशासन पैदा हो गए हैं।
विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी
तौकीर रजा खान ने कहा कि जिनको संविधान में यकीन नहीं करते, उनके खिलाफ एकजुट होना चाहिए। राजस्थान में कन्हैया लाल की हत्या हुई थी तो किसी मुसलमान ने उस घटना का समर्थन नहीं किया था, लेकिन भिवानी हत्याकांड के आरोपियों का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं।