अजमेर (Ajmer). राजस्थान में चलती ट्रेन में एक साधु की निर्मम हत्या कर दी गई है। साधु की हत्या के बाद लाश को पुलिस ने ट्रेन से बरामद किया है। ट्रेन रेलवे स्टेशन पर ठहरी थी तो किसी ने जीआरपी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी और पुलिस ने अब केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू मर दी है। बताया जा रहा है कि रामेश्वर जाने वाली ट्रेन में यह लाश मिली है। बताया जा रहा है कि चोट के हल्के निशान हैं, संभव है कि जहर देकर मारा गया है और फिर लूटपाट की गई है। मामले की जांच जीआरपी थाना पुलिस अजमेर कर रही है।
भीलवाड़ा से ट्रेन में चढ़ा साधु अजमेर में रेल रुकी तो मिला मृत
पुलिस ने बताया कि साधु की पहचान हरियाणा के हिसार निवासी रामदिया के रुप मे हुई है। जिस ट्रेन में लाश मिली है वह अजमेर जिले में स्टेशन पर ठहरने से पहले भीलवाड़ा में स्टेशन पर ठहरी थी। बताया जा रहा है कि साधु भीलवाड़ा से ही ट्रेन में चढ़ा था। साधु के साथ ही कुछ अन्य लोग भी ट्रेन में चढ़े थे और उसके बाद ट्रेन रवाना हो गई थी। कुछ घंटों के बाद जब ट्रेन अजमेर में ठहरी तो वहां पर कोच से लगभग सभी लोग उतर गए साधु को छोड़कर। उसके बाद साधु अचानक सीट पर ही एक ओर लुढ़क गए। किसी ने जीआरपी को सूचना दी।
जीआरपी पुलिस का मानना लूट के लिए की गई हत्या
जीआरपी ने लाश को जेएलएन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। साधु के पास दो बैग बताए जा रहे थे जिनमें से एक गायब है। एक अन्य बैग में कपड़े और कुछ सरकारी दस्तावेज मिले हैं। इन्हीं के आधार पर हरियाणा निवासी के रुप में पहचान की गई हैं। पुलिस का मानना है कि नशा देकर हत्या की गई है और फिर सामान लूट लिया गया है।