योगी सरकार 2.0 ने बुधवार को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया। बजट का आकार छह लाख 90 हजार दो सौ 42 करोड़ 43 लाख रुपये है। वहीं बजट को लेकर किसान नेताओं ने प्रतिक्रियाएं दीं हैं।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली के बिल में 100 प्रतिशत छूट देना देर से उठाया गया एक अच्छा कदम है। किसान बेहाल है। गन्ने का दाम न बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ बड़ा धोखा किया है । निराश्रित पशुओं के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। निराश्रित पशुओं के हमले से कई किसानों की मौत हुई है। सरकार को चाहिए कि जिन किसानों की मौत हुई है, उनके परिजनों को उचित मुआवजे का प्रावधान किया जाए। प्रदेश सरकार को आवारा पशुओं के लिए एक दीर्घकालीन नीति बनानी चाहिए।
किसानों और गरीबों का बजट : राजू अहलावत
भाजपा नेता राजू अहलावत ने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र के वायदे के अनुसार किसानों के निजी नलकूप का बिजली का बिल फ्री करके किसानों को बड़ी राहत देकर विपक्ष को बेरोजगार कर दिया है। अन्य पिछड़ा वर्ग की पुत्रियों की शादी का अनुदान के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था, गरीब परिवार को मुफ्त और अन्य परिवारों को 10 किस्तों में बिजली का कनेक्शन देना सराहनीय कदम है।