नई दिल्ली. कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पोते सीआर केसवन( CR Kesavan resigns Congress) ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ दे दिया है। उन्होंने दु:खी मन से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक लेटर लिखा है। उन्होंने लेटर tweet भी किया है।
विदेश में सफल करियर छोड़ें 2001 में कांग्रेस में शामिल हुए थे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को लिखे लेटर में केसवन ने कहा-विदेश में एक सक्सेसफुल करियर को पीछे छोड़कर मैं अपने देश की सेवा करने के लिए भारत लौट आया। एक ऐसी विचारधारा से प्रेरित होकर, जो सर्व समावेशी थी और वृद्धिशील राष्ट्रीय परिवर्तन( incremental national transformation) के लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध थी, मैं 2001 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया।
केसवन ने लिखा कि इसके बाद की यात्रा चैलेंजिंग और इंगेजिंग थी। मुझे श्रीपेरंबुदूर में राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री के पद पर), प्रसार भारती बोर्ड के सदस्य, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य और राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट के रूप में दूसरों के बीच सेवा करने का अवसर मिला।
केसवन ने आगे लिखा- सरकार और संगठन में वर्षों से मुझे सौंपी गई सभी जिम्मेदारियों के लिए मैं ईमानदारी से पार्टी और श्रीमती सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं। मैंने यहां प्यारी दोस्ती कायम की है, जो बनी रहेगी।
केसवन ने उठाए कई सवाल
केसवन ने लेटर में लिखा-लेकिन मुझे यह कहते हुए वास्तव में दु:ख हो रहा है कि पिछले कुछ समय से मैंने उन वैल्यूज का कोई अवशेष( vestiges) नहीं देखा है, जिन्होंने मुझे पार्टी के लिए समर्पण के साथ दो दशकों से अधिक समय तक काम करने के लिए प्रेरित किया। मैं अब अच्छे विवेक में यह नहीं कह सकता कि पार्टी वर्तमान में जो प्रतीक है, उसके लिए मैं सहमत हूं और न ही इसका प्रचार करना चाहता हूं। यही कारण है कि मैंने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक संगठनात्मक जिम्मेदारी को अस्वीकार कर दिया था और भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने से भी परहेज किया था।
केसवन ने लिखा-यह मेरे लिए एक नया रास्ता तय करने का समय है और इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मैंने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में अपना इस्तीफा भी उपयुक्त अथॉरिटी को सौंप दिया है।
केसवन ने अटकलों को लगाया विराम
केसवन ने कहा-मेरे किसी और पार्टी में जाने की अटकलें होंगी, लेकिन मैंने किसी से बात नहीं की है और ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि आगे क्या होगा।
केसवन ले कहा-मैं एक पॉलिटिकल फोरम के माध्यम से अपने देश की सेवा करने के लिए नेक नीयत से प्रयास करूंगा। यह वह जगह होगी, जहां मैं हमारे महान राष्ट्र के संस्थापक पिताओं और माताओं और मेरे परदादा सी. राजगोपालाचारी द्वारा स्थापित और संरक्षित सार्वजनिक जीवन की अखंडता और आदर्शों को दृढ़ता से बनाए रख सकता हूं। जय हिन्द!
मोदी की तरफ झुकाव
केसवन ने 18 फरवरी को अडानी-हिंडनबर्ग विवाद (Adani-Hidenburg row) पर बेवजह अपनी ‘राय’ देने वाले अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस (George Soros) पर टिप्पणी करके अपरोक्ष रूप से मोदी सरकार का समर्थन किया था। उन्होंने लिखा था कि सोरोस का एक बहुत ही संदिग्ध रिकॉर्ड और जीरो पब्लिक क्रेडिटबिलिटी है। उन्हें भारतीय लोकतंत्र के बारे में ज्ञान या उपदेश देने से कोई मतलब नहीं है।