लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार देर रात 12.30 बजे के आसपास भीषण सड़क हादसा हो गया। पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जा रही एसयूवी फ्लाईओवर से 30 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी समारोह से आ रहे थे वापस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार सभी युवक अयोध्या से शादी समारोह से वापस आ रहे थे। DCP उत्तरी सैय्यद कासिम आब्दी जानकारी देते हुए बताया कि एसयूवी से 4 युवक अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की ओर फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। इस दौरान एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बोलेरो का दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। फिर घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया।
घायल युवक का ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
DCP ने बताया कि एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें कि मृतकों की पहचान हादसे में इंदिरानगर निवासी प्रियांशु, निशातगंज निवासी अमित डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार के तौर पर हुई है। सभी युवक लखनऊ के रहने वाले हैं। DCP ने बताया कि कि घायल और मृतकों के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हालांकि हादसे के दौरान गाड़ी कौन चला रहा था, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घायल हर्ष के होश में आने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। बता दें कि सभी को गाड़ी से बाहर निकालने में पुलिस को करीब आधे घंटे का समय लगा।