सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखने के बाद लोग दंग रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसे देखने वाले दंग रह गए हैं. कहां नदी में एक भी मगरमच्छ या घड़ियाल दिख जाए तो इंसान का दिल दहल जाता है, वहीं इस वीडियो में घड़ियालों का पूरा-पूरा झुंड दिखाई दे रहा है.
ऐसे खूंखार और खतरनाक जानवर है, जिनके नाम भर से ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं, सोचिए अगर ऐसे जानवर सैकड़ों की संख्या में किसी एक जगह पर दिखाई दे जाएं, तो नज़ारा कितना डरावना होगा? वायरल हो रहे वीडियो में घड़ियालों का पूरा कुनबा ही समेदर के किनारे उतरा हुआ है. इतने सारे खूंखार जानवरों को एक जगह पर देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं. आप भी ये वीडियो देखकर डर जाएंगे.
घड़ियालों की पूरी फौज दिखाई दी
वायरल हो रहे वीडियो में आप इतने सारे खूंखार जानवरों को एक ही जगह पर आराम फरमाते देखेंगे कि आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को देखकर आप की भी डर के मारे बोलती बंद हो जाएगी. वीडियो में मानो घड़ियाल वेकेशन मनाने के लिए बीच पर पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से ये वीडियो शेयर किया जा रहा है,. जिस तरह के बीच पर ये धूप सेंक रहे हैं, वो इनके लिए तो अच्छा होगा लेकिन देखने वालों का दिल दहल रहा है.
खौफ में आ गए लोग
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ota_lapau नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है. वहीं अब तक इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह कि रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लगता है पूरा का पूरा कुनबा ही वेकेशन पर हैं.