गुजरात लायंस का प्रदर्शन इस साल बहुत ही ख़राब रहा है। उन्होंने अब तक खेले कुल 7 मैचों में से 2 मैच अपने नाम किए हैं। गुजरात की मुसीबत और बढ़ गयी है क्यूंकि वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो रविवार को आईपीएल सीज़न 10 से बाहर हो गयें हैं।
ड्वेन ब्रावो के बाहर होने के बाहर होने का फायदा भारतीय तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान हुआ है। गुजरात लायंस ने टीम इंडिया के ऑल-राउंडर इरफान पठान को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। ब्रावो हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
आपको बता दें कि इरफान पठान इस सीज़न फरवरी में आईपीएल नीलामी में 50 लाख के बेस प्राइज़ पर अनसोल्ड रहे थे। जिसके बाद अब खुद इरफान पठान ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर गुजरात लायंस की जर्सी के साथ अपनी तस्वीर साझा कर ये जानकारी दी। ब्रावो के पूरी तरह से टीम से बाहर होने की स्थिती में गुजरात की टीम ने ये फैसला लिया।
इरफ़ान पठान ने 102 आईपीएल मैचों में 80 विकेट लिए हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट से 1137 रन भी बनाए हैं। पिछले सत्र में पुणे की टीम के लिए वो कोई भी कमाल नहीं दिखा सके थे. पिछले सीज़न खेले 3 मुकाबलों में उन्होंने महज़ 11 रन बनाए थे.
32 वर्षीय पठान इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइज़र्स हैदराबाद और राइज़िंग पुणेसुपरजाएंट के साथ भी रह चुके हैं।