ivo Y100 Price: वीवो ने आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई100 लॉन्च कर दिया है। नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y100 के बारे में पिछले कई दिनों से लगातार टीजर जारी किए जा रहे थे। Vivo का लेटेस्ट फोन कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। लेटेस्ट 5G वीवो हैंडसेट में 6.38 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, 8GB वर्चुअल रैम और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें वीवो वाई100 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Vivo Y100 Price in India
वीवो वाई100 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वीवो लिमिटेड टाइम के लिए HDFC, ICICI, SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए नया वीवो फोन खरीदने पर 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट और वीवो के स्टोर से खरीदा जा सकता है।
फोन मेटल ब्लैक, ट्विलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। ट्विलाइट गोल्ड और पैसिफिक ब्लू मॉडल में बैक पैनल का कलर सूरज की रोशनी पड़ने पर बदल जाता है।
Vivo Y100 specifications
वीवो वाई100 स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है और इसमें सेल्फी कैमरा एक वॉटरड्रॉप नॉच में मौजूद है।