सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। यह फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने की तरफ बढ़ रही है। वहीं देशभर में इस फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आ रही है। यशराज बैनर के तले बनी यह फिल्म ब्लॉबस्टर साबित हो चुकी है। कमाई के मामले में यह फिल्म बहुत जल्द बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। वहीं पठान की जबरदस्त सफलता के बाद अब मेकर्स ने मास्टरस्ट्रोक खेला है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर माजरा क्या है।
दुनियाभर में पठान की जबरदस्त सफलता को देखते हुए मेकर्स ने 17 फरवरी के दिन को पठान डे घोषित किया है। वहीं इस दिन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस ने पठान के टिकट के दाम घटा दिए हैं। अब 17 फरवरी को शाहरुख खान के फैंस उनकी फिल्म को 110 रुपये में देख सकते हैं। मेकर्स ने यह तोहफा पठान के 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की खुशी में दिया है।
बता दें कि यह उन दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है, जो अभी भी पठान देखने से चूक गए हैं। अब दिकट के दाम में कमी के चलते फैंस इस फिल्म को आसानी से देख सकते हैं। इस खबर को पढ़ने के बाद शाहरुख के फैंस काफी खुश होंगे। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं।
बता दें कि पठान को रिलीज के बाद से ही ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दरअसल शाहरुख खान ने चार साल के लंबे ब्रेक के बाद ‘पठान’ से कमबैक किया है और फैंस ने किंग खान की वापसी का जमकर जश्न मनाया। हालांकि फिल्म की रिलीज से पहले काफी विवाद भी हुआ। फिल्म के गाने बेशर्म रंग मे दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहने पर आपत्ति जताते हुए कई नेताओं और हिंदू संगठनों ने ‘पठान’ के बायकॉट की मांग भी की थी। हालांकि फिल्म रिलीज हुई और इसने इतिहास रच दिया।