टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ बीते कुछ समय से लगातार चर्चा में है। शो की लीड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शूटिंग के दौरान 24 दिसंबर 2022 को सेट पर ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। मामले में मुख्य आरोपी और शो के लीड एक्टर शीजान खान अभी भी जेल में हैं। मेकर्स ने जहां शीजान की जगह शो में अभिषेक निगम को कास्ट किया था, वहीं अब तुनिषा शर्मा को एक्ट्रेस मनुल चुडास्मा रिप्लेस कर रही हैं। मनुल अब शो में राजकुमारी मरियम का किरदार निभाएंगी। राजकोट की रहने वाली मनुल जानती हैं कि तुनिषा के बाद उनके किरदार से दर्शकों का अटैचमेंट बढ़ गया है, वह कहती हैं, ‘मैं जानती हूं कि चाहकर भी कभी तुनिषा की जगह नहीं ले पाऊंगी।’
‘अली बाबा’ की नई ‘मरियम’ मनुल चुडासमा
मनुल चुडासमा टीवी की दुनिया में अभी नई हैं। साल 2019 में उन्होंने ‘एक थी रानी, एक था रावण’ सीरियल से एक्टिंग डेब्यू किया। वह शो में रानी का लीड रोल प्ले कर रही थीं। मनुल अब छोटे पर्दे पर राजकुमारी मरियम बनेंगी। उन्होंने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वह कहती हैं, ‘मुझे इस किरदार के लिए चुना गया और इसके लिए मैं शो मेकर्स की आभारी हूं। इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ी बात है और एक शानदार एहसास है।’.
शुरू हो चुकी है ‘अली बाबा’ शो की शूटिंग
हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में मनुल चुडासमा कहती हैं कि उन्हें यह बखूबी एहसास है कि शो में मरियम का किरदार एक बड़ी जिम्मेदारी है। खासकर तुनिषा शर्मा की मौत के बाद लोगों की अपेक्षाएं उनसे बढ़ गई हैं। वह कहती हैं, ‘लीड रोल में यह मेरा चौथा शो है, इसलिए काम के स्तर पर कोई खास घबराहट नहीं है। बल्कि मैं शो का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूं। मैंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।’.
‘तुनिषा की जगह कोई नहीं ले सकता है’
शो में मनुल चुडासमा की तुलना अब तुनिषा शर्मा से भी होगी। वह उन्हें रिप्लेस कर रही हैं। इस बारे में पूछे जाने पर वह कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि यहां रिप्लेस शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं होगा। मैं तुनिषा की जगह नहीं ले रही हूं। मैं यह कर भी नहीं सकती। मैं बस मरियम के किरदार को एक नए विजन के साथ ला रही हूं। मैं कभी भी तुनिषा की जगह नहीं ले सकती।’.
लोग मुझे भी तुनिषा जैसा प्यार दें: मनुल
तुनिषा शर्मा की तारीफ करते हुए मनुल कहती हैं, ‘उन्होंने शो में जो काम किया है, वह अद्भुत है। मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे इस किरदार में पसंद करेंगे और मुझ पर भी उसी प्यार की बौछार करेंगे, जो उन्होंने पहले की थी।’
ग्लैमरस न होने के कारण शो से बाहर हुई थीं मनुल चुडासमा!
मनुल चुडासमा को उनके डेब्यू शो ‘एक थी रानी, एक था रावण’ से रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था। इस कारण भी वह खूब सुर्खियों में आई थीं। तब ऐसी खबरें आई थीं कि मेकर्स कहानी में नया ट्विस्ट लाने वाले हैं और मनुल को किरदार के हिसाब से ‘कम ग्लैमरस’ और ‘कम सेंसुअस’ माना गया।