नागरिक विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो की पैतृक कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयरों में चार प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। इंडिगो के शेयरों में यह गिरावट कंपनी के सहसंस्थापक राकेश गंगवाल की पत्नी शोभा गंगवाल की ओर से एक ब्लॉक डील के जरिए चार प्रतिशत शेयरों की बिकवाली करने की खबरों के बाद आई है।
इन खबरों के बाद कंपनी के स्टॉक्स 4.48% प्रतिशत फिसलकर 1897 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं। इससे पिछले कारोबारी सेशन में कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 1912.05 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। विमानन कंपनी का कुल मार्केट कैप 73,346 करोड़ रुपये है।
गंगवाल परिवार की ओर से विमानन कंपनी के शेयरों में यह दूसरी बड़ी बिक्री होगी। इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में भी गंगवाल परिवार की ओर से इंटर ग्लोब एविएशन में 250 मिलियन डॉलर की 2.8 प्रतिशत की हिस्सेदारी बेची गई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिगो के 1.56 करोड़ शेयर बिक्री के लिए जारी किए गए हैं। शोभा गंगवाल की ओर से बिक्री के लिए जारी किए गए शेयरों की कीमत 1875 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इस तरह खरीदारों को बुधवार के इंटर ग्लोब के बाजार भाव पर 5.6 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लॉक डील के बाद 150 दिनों का लॉकअप पीरियड होगा। शेयरों की बिक्री के बाद गंगवाल परिवार को 353 मिलियन डॉलर यानी 2,930 करोड़ रुपये हासिल होंगे। राकेश और शोभा गंगवाल की इंटर ग्लोब एविएशन लिमिटेड में क्रमशः 13.23% और 7.04% हिस्सेदारी है। वहीं उनके चिंकरपू परिवार ट्रस्ट के पास 13.50% हिस्सेदारी है।