भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी के समूह अदाणी एंटरप्राइजेज ने हिंडनबर्ग विवाद के बाद एक स्वतंत्र ऑडिट करने के लिए ग्रांट थॉर्नटन को नियुक्त करने की खबरों पर गुरुवार को एक्सचेंजों को स्पष्टीकरण जारी किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि यह खबर बाजार की अफवाह लगती है और इसलिए इस पर टिप्पणी करना अनुचित होगा।
बता दें कि मीडिया में खबरें आईं थीं कि संकट में घिरे अदाणी समूह ने अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से लगाए गए आरोपों पर सफाई देने और निवेशकों को आश्वस्त करने के लिए अकाउंटेंसी फर्म ग्रांट थॉर्नटन को अपनी कुछ कंपनियों के स्वतंत्र ऑडिट के लिए नियुक्त किया है। इस मामले में एक्सचेंजों ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा था।