एयर इंडिया ने एयरबस और बोईंग को 840 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें 370 विमानों की खरीदारी का ऑर्डर भी शामिल है। एयर इंडिया के एक वरीय अधिकारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।
एक लिंक्डइन पोस्ट में एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल और ट्रांस्फॉर्मेशन ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने कहा है कि एयरलाइन की ओर से विमानों का ऑर्डर देने से पूरी दुनिया में उत्सुकता है, इसके लिए हम आभारी है।
उन्होंने कहा कि विमानों की खरीदारी का ताजा ऑर्डर लगभग दो वर्षों पहले एयर इंडिया के निजीकरण के साथ शुरू हुई शानदार यात्रा का हिस्सा है। उन्होंने कहा है कि एयर इंडिया ने आने वाले एक दशक के दौरान बोईंग और एयरबस से 470 हल्के विमानों और 370 विमानों की खरीदारी के लिए समझौता किया है।