टीवी इंडस्ट्री पर टिप्पणी करने के बाद अभिनेत्री राधिका मदान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। राधिका ने टीवी इंडस्ट्री के काम करने के तरीके पर सवाल खड़े किए थे। अब राधिका की टिप्पणी पर एकता कपूर ने उन्हें करारा जवाब दिया है। प्रोड्यूसर एकता कपूर ने राधिका की टिप्पणी को दुखद और शर्मनाक बताया। इससे पहले अभिनेत्री सायंतनी घोष ने भी राधिका को लताड़ लगाई थी। उन्होंने कहा था कि जहां से वह सीख कर गई हैं, आज उसी को भला-बुरा कह रही हैं, जो कि दुख की बात है।
एकता कपूर ने सायंतनी घोष का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर राधिका मदान को लताड़ लगाई। एकता कपूर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यह दुखद और शर्मनाक है। कलाकारों को अपने जड़ों के प्रति कोई सम्मान नहीं है। सायंतनी घोष का आभार।’
दरअसल, राधिका मदान ने इंटरव्यू में कहा था कि टीवी के दिनों में उन्हें 48 से 50 घंटे की शिफ्ट करनी पड़ती थी। जब वह स्क्रिप्ट मांगती थीं तो उनसे कहा जाता था कि आप सेट पर चलो स्क्रिप्ट गरमा गरम आ रही है। निर्देशक हर महीने बदले जाते थे। जो भी डायरेक्टर फ्री होता था, वह सेट पर आ जाता था। निर्देशक अंतिम समय में स्क्रिप्ट में बदलाव करते थे, जिसे निभाना कठिन होता था। जब उनसे कैरेक्टर के बारे में पूछा जाए तो जवाब मिलता था कि जब फिल्म करेंगे तब एक सीन के बारे में तीन दिन तक डिस्कशन करेंगे, लेकिन अभी रात को टेलीकास्ट है तो जल्दी करो।
एकता कपूर से पहले सायंतनी घोष ने राधिका को जवाब दिया था। सायंतनी ने कहा था कि उन्हें राधिका की बातों से दुख पहुंचा है। टीवी ही न जाने कितनी महिलाओं को रोजगार देता है और फिल्मों के भी बड़े-बड़े स्टार्स इसी से अपना करियर शुरू करते हैं। इसी प्लेटफार्म पर आकर अपनी फिल्में में प्रमोट करते हैं और राधिका ऐसा बोल रही हैं। उनके अलावा और भी हैं, जो टीवी को कमतर आंकती हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।