पूर्वी लद्दाख के पैंगॉन्ग झील के पास साल 2020 की हिंसक झड़प के बाद से भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव है। हाल ही में उसने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भी घुसपैठ की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना तत्काल हस्तक्षेप के बाद उसे मुंह की खानी पड़ी। ऐसे में इस बात की आशंका है कि चीन फिर से घुसपैठ की साजिश कर सकता है। इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है और उनकी युद्ध की तैयारियों का जायजा लिया है। आधिकारिक मीडिया ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी।