अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि नवंबर में उनके निजी कार्यालय में वर्गीकृत दस्तावेज पाए जाने से पहले उनका खुलासा नहीं करने पर कोई पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘हम पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं और इसे जल्दी से हल करने के लिए उत्सुक हैं। मुझे लगता है कि आप पाएंगे कि वहां कुछ भी नहीं है। मुझे कोई पछतावा नहीं है। वकीलों ने मुझे जो बताया है, मैं उसका पालन कर रहा हूं।’
पहली सार्वजनिक टिप्पणी आई
बता दें, वाशिंगटन डीसी में बाइडेन के निजी कार्यालय और विलमिंगटन, डेलावेयर में उनके घर में वर्गीकृत दस्तावेज (गोपनीय दस्तावेज) मिले थे। घटनाक्रम के सामने आने के बाद करीब हफ्ते भर में उनकी पहली सार्वजनिक टिप्पणी आई है।
टेलीविजन प्रसारण कंपनी ने जानकारी दी थी
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की जांच की जा रही है कि राष्ट्रपति और उनकी टीम ओबामा कार्यकाल के वर्गीकृत दस्तावेजों को कैसे इस्तेमाल कर रही थी। जांच का नेतृत्व विशेष वकील रॉबर्ट हूर कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ही यह खबर सार्वजनिक रूप से सामने आई थी जब अमेरिकी टेलीविजन प्रसारण कंपनी सीबीएस ने दस्तावेजों के मिलने की जानकारी दी थी। विलमिंगटन में बाइडेन के घर से अन्य दस्तावेज मिले हैं।
जांच में एफबीआई भी शामिल
अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने वाशिंगटन में पेन बाइडेन सेंटर फॉर डिप्लोमेसी एंड ग्लोबल एंगेजमेंट में मिले वर्गीकृत दस्तावेजों की जांच करने के लिए शिकागो में अमेरिकी अटॉर्नी को सौंप दिया है। इस जांच में एफबीआई भी शामिल है। बता दें, कानून के मुताबिक, संघीय पदाधिकारियों को उनकी सरकारी सेवा समाप्त होने पर आधिकारिक दस्तावेजों और वर्गीकृत अभिलेखों को जमा करना होता है।