परवान : मंगलवार सुबह अफगानिस्तान के परवान क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में धमाका हो गया। खबर है कि इस धमाके में 8 बच्चों समेत परवान उलेमा परिषद के प्रमुख की मौत हो गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक विस्फोटक उपकरण मदरसे की एक कक्षा में रखा गया था और जब बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे तब इस उपकरण में जोरदार विस्फोट हो गया। सूत्रों की मानें तो कई और बच्चे इस धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
बता दें कि तालिबान सहित कोई भी अन्य समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच की जा रही है।