IPL-2018-Time-Table

IPL 11-2018 ऐसे 9 खिलाड़ी हैं, जो पहली बार आईपीएल में खेलेंगे.

jason-behrendorff--

1. जेसन बेहरेनडोर्फ : ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज को मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रु. में खरीदा. जेसन 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.

mujeeb-zadran-
2.  मुजीब जादरान : अफगानिस्तान के इस स्पिनर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रु. में खरीदा. मुजीब ने 3 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं

moeen-ali--
3. .मोईन अली: इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.70 करोड़ रु. में खरीदा. मोईन ने 49 टेस्ट, 68 वनडे और 22 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं

evin-lewis--
4.इविन लुईस : वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज को मुंबई इंडियंस ने 3.8 करोड़ रु. में खरीदा. लुईस ने 25 वनडे और 14 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं

mitchell-santner--

5. माइकल सैंटनर: न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रु. में खरीदा. सैंटनर ने 17 टेस्ट, 48 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.

mark-wood--
6. मार्क वुड : इंग्लैंड के इस गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रु. में खरीदा. वुड 10 टेस्ट, 23 वनडे, 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.

dushmanta-chameera-
7.  दुष्मंता चमीरा : श्रीलंका के इस गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रु. में खरीदा. चमीरा ने 6 टेस्ट, 20 वनडे, 16 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं

akila-dananjaya--
8. अकिला धनंजय : श्रीलंका के इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख रु. में खरीदा. अकिला ने 19 वनडे, 9 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं.

lungi-ngidi--

9..लुंगी नगीदी : साउथ अफ्रीका के इस गेंदबाज को चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रु. में खरीदा. नगीदी 2 टेस्ट, 3 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं