मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फपुर से एक भीषण हादसे का मामला सामने आ रहा है। इस हादसे में बेलगाम बोलेरो ने स्कूली बच्चों को कुचल दिया जिसमें नौ बच्चों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, घटना मीनापुर प्रखंड के धर्मपुर विद्यालय की है। अनियंत्रित बोलेरो स्कूल में घुस गई और कई बच्चों को इसने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घायल बच्चों को एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।