हासन, कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास एक दर्दनाक बस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस बस में हादसे के समय 43 यात्री सफर कर रहे थे। कर्नाटक राज्य परिवहन की यह बस सड़क किनारे एक झील में गिर गई थी।
ड्राइवर और कंडक्टर सहित पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई और जबकि दो गंभीर रूप से घायल लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना देर रात साढ़े तीन बजे घटित हुई जब केएसआरटीसी की वॉल्वो बस बेंगलुरु से धर्मस्थल जा रही थी। बस बेंगलुरु से रात पौने बारह बजे के करीब चली थी। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।केएसआरटीसी अधिकारियों का कहना है कि बस अनियंत्रित होने के कारण यह दुर्घटना हुई।
बता दें कि पुणे में सांगली जिले के काडेगांव तालुक में दो वाहनों की भिंड़त में 6 की मौत और 5 लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में से 4 पहलवान थे जो पुणे में एक प्रतियोगिता से लौट रहे थे।