जॉन

क्रिकेट में तो हैट्रिक बहुत बार लग चुकी है लेकिन क्या आपने 5 गेंद में लगातार 5 विकेट का कारनामा करते हुए देखा है। ऐसा ही कारनामा एक खिलाड़ी ने किया है जिसने लगातार गेंदों पर तीन या चार नहीं, पांच विकेट लिए हैं।

यह कारनामा किसी नौजवान खिलाड़ी ने नहीं बल्कि 67 साल के एक पब के मालिक जॉन होरे ने. केंट (इंग्लैंड) के इस बुजुर्ग ने अपनी विलेज टीम- लिंडन पार्क की ओर से खेलते हुए पांच गेंदों पर पांच विकेट लेकर सभी कर हैरान कर दिया। 1999 से खेल रहे जॉन इससे पहले कभी सुर्खियों में नहीं रहे।

पिछले दिनों इस ऑफ स्पिनर ने ईस्ट ससेक्स काउंटी लीग मैच में लॉटन-2 इलेवन की खिलाफ हैरतअंगेज गेंदबाजी की। 12 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया था और अपने अगले ओवर में अजब गजब प्रदर्शन करते हुए एक समय वह टीम 107/5 के बाद 108 रन पर ऑल आउट कर दिया।

जॉन ने अपने 13वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की और इसके बाद के दो विकेट भी उन्होंने अगली दो गेंदों पर झटक लिए।