letter

सहारनपुर जिले के गंगोह ब्लाक के अलीपुरा गांव निवासी अरुण सड़क दुर्घटना का शिकार होने के कारण पिछले एक साल से कोमा में हैं। उनकी छह साल की बच्ची ईशु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने पिता के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है। पीएम मोदी से मदद की उम्मीद में लिखे गए बेहद मार्मिक पत्र में बच्ची ने बताया कि, ‘उसके सारे रुपये पिता के इलाज में खर्च हो चुके हैं। अब वह इलाज करवाना तो दूर दाने-दाने के लिए मोहताज हैं।’

इस बच्ची के पत्र को पढ़ने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर के जिलाधिकारी को अरुण के उपचार की अविलंब व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं। गंगोह ब्लाक के अलीपुरा निवासी अरुण फोटोग्राफर का काम करते थे। करीब एक साल पहले वह थाना मिर्जापुर के एक गांव में फोटोग्राफी कर बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें उनको गंभीर चोटे आई और वह कोमा में चले गए थे।

परिवार में इकलौते कमाने वाले थे अरुण-
अरुण परिवार में इकलौता कमाने वाले शख्स था। दुर्घटना से 15 दिन पहले ही उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया था। बेटी ईशु उस समय पांच साल की थी। अरुण के पिता और भाई मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। एक बहन है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है। मकान की हालत यह है कि छत कब गिर जाये, कुछ नहीं कह सकते। दुर्घटना के बाद अरुण की पत्नी ने जगाधरी में उनका उपचार कराया, मगर गंभीर हालत के चलते उनको वहां से पीजीआई चंडीगढ रेफर कर दिया गया था।

पैसा खत्म हुआ, तो अरुण को अस्पताल से ले आए घर-
करीब एक साल तक उपचार कराने के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उनकी सारी जमा पूंजी भी खत्म हो चुकी है। जिसके बाद वह अरुण को घर ले आई। अरुण की बेटी ईशु से अपने पिता की हालत और मां की बेबसी देखी नहीं गई। उसने परिवार की बेहद खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने पिता का इलाज कराने का आग्रह किया है। उसे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी उसके पत्र का संज्ञान लेकर उसकी मदद अवश्य करेंगे।

मां ने कहा- बेटी ईशु ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी
मामले में जब ईशु की मां प्रियंका से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि, ‘उनको सडक दुर्घटना में चोट लग गयी थी। हमारे पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं, मगर फिर भी करा रहे हैं। मगर इतना बड़ा इलाज है कि अब हमारे पास पैसे नहीं हैं। हां, मेरी बेटी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। वो पडोसी के घर टीवी देखने गयी थी। वंहा पर उसने पीएम मोदी को देखा था। फिर कहने लगी कि पीएम मोदी इलाज करायेंगे। इसके बाद उसने एक चिट्ठी उनके नाम लिखी थी।’