यूपी में लगातार हो रहे नाव हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अभी हाल ही में मूर्ति विसर्जन और उससे पहले नाव पलटने से दर्जनों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। इन घटनाओं को अभी सही से लोग भूल भी नहीं पाए थे कि बहराइच जिले में सरयू नदी में नाव पलटने से 2 मासूम बच्चों सहित 6 श्रद्धालुओं की डूबने से मृत्यु हो गई जबकि मल्लाह समेत तीन लोग सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे।
बताया जा रहा है कि यह सभी लोग बेड़नापुर में लगे मेटारिया मेले से घर वापस लौट रहे थे। नदी पार करने के लिए जर्जर नाव में सवार हुए। लेकिन नदी पार करते समय ही ये दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस गोताखोरों की मदद से सभी की तलाश में जुटी है। फ़िलहाल रहत और बचाव कार्य (रेस्क्यू ऑपरेशन) लगातार जारी है।