पहले लोग संयुक्त परिवारों में रहना ही अपनी शान समझते थे। आज हम आपको एक ऐसे ही अनोखे परिवार के बारे में बता रहे हैं जिसके सदस्यों की संख्या 54 है। यहां सोने से पहले हर रात सदस्यों की गिनती की जाती है।
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत दशरमा में एक साहू परिवार पिछली छह पीढ़ी से एक साथ रहता आ रहा है। इस परिवार केसदस्यों का आपसी प्रेम ही है जो इनको एकता में बांधे हुए है। इस घर में 25 छोटे-बड़े बच्चे हैं जो अभी पढ़ते हैं। परिवार में दोनों समय का भोजन एक साथ बनता है।
इस परिवार में 15 महिलाएं अलग-अलग घरों से बहू के रूप में आई हैं, लेकिन इनके बीच कभी आपसी मतभेद देखने को नहीं मिला।
इस परिवार की सबसे दिलचस्प बात ये है कि दिन बीत जाने पर रात में परिवार के सभी लोगों की गिनती की जाती है। जिसमें घर की सभी महिलाएं सहयोग करती हैं।
ये परिवार आज के टूटते-बिखरते रिश्तों के बीच पारिवारिक एकता की मिसाल पेश करता है।